ज्योतिष विधा के अनुसार मंगल ग्रह विनाशकारी माना गया है। यह जिस भी जातक की कुंडली में प्रवेश करता है, उसे नष्ट करके रख देता है। उसके जीवन में उथल-उथल मच जाती है, कोई भी कार्य सफल नहीं होता, तमाम कोशिशों के बाद भी वह असफल ही रहता है।
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार जन्म कुंडली में मंगल ग्रह के नीच अवस्था में होने से जातक को रक्त संबंधित बीमारियां सबसे पहले जकड़ लेती हैं। इसके अलावा वह जिस घर में वास करता है वहां बिजली के उपकरण जल्दी-जल्दी खराब होने लगते हैं। तो यदि आपकी कुंडली में भी मंगल दोष है तो आगे बताए जा रहे हैं कुछ उपाय। रोज़ाना करें, जल्द ही आपको फर्क महसूस होगा...
मंगल दोष से पीड़ित जातक को छोटे भाई बहनों का ख्याल रखना चाहिए। धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर ले कर उसका टीका माथे पर लगाने से हनुमान मंगल दोष को नष्ट कर देते हैं।
आप रोज़ाना या विशेष तौर पर मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं। इसके अलावा अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। समय-समय पर पौधे को पानी देना ना भूलें...
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगल दोष से प्रभावी व्यक्ति को भूलकर भी ऐसी गतिविधियां नहीं करनी चाहिए जो उसके मंगल दोष को और भी बढ़ाए। उदाहरण के लिए यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल पीड़ित है तो उन्हें क्रोध नहीं करना चाहिए। जितना हो सके अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
आप कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है। खासतौर पर पैसों से जुड़ा फैसला सोच समझकर ही लें...
तो यदि आप मंगल दोष से पीड़ित हैं तो इन कार्यों को करने से बचें, लेकिन आप यदि जानते ही नहीं कि आप पर मंगल दोष है या नहीं तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपकी जन्म कुंडली देखने की भी आवश्यकता नहीं है...
यदि सोते समय आपकी आंखे थोड़ी थोड़ी खुली रहती है या आपका मुंह सोते वक्त खुला रहता है। सामने की तरफ सीधा देखने पर भी आंख का हीरा या कॉर्निया थोड़ा उपर की तरफ हो या आंख के हीरे या कॉर्निया की नीचे की सफेदी दिखती हो तो इसका मतलब आप मांगलीक है।
यह बातें काफी दिलचस्प हैं, लेकिन यह जाने-माने ज्योतिषीय शोध का नतीजा ही है। यदि आपके साथ भी यही नतीजा सामने आता है तो तुरंत अपनी जन्म कुंडली का अध्ययन करवाकर जान लें...
For More Information :
Famous Jyotish Guru Aditya
Call :- 098883-66265
Famous Tarot Card Reader Param
Call :- 099681-66265
Call :- 098883-66265
Famous Tarot Card Reader Param
Call :- 099681-66265
For Daily Updates Like --> http://fb.me/AstrologerTarotReader
0 comments:
Post a Comment